सक्ती

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य का तकनीकी सहायक बना ठेकेदार

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य को
तकनीकी सहायक क्षितिज राज बना ठेकेदार सरपंच को बनाया एजेंसी परंतु कर रहा है

ठेकेदारी आदिवासी प्राधिकरण से बनने वाली 50 लाख के सड़क में खुल कर भ्रष्टाचार

सक्ती। ग्राम पंचायत पलाडी़ खुर्द में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत सीसी रोड कार्य मेन रोड से एकलव्य स्कूल पहुंच मार्ग बनाने का कार्य स्वीकृत हुआ जहां शासन ने सरपंच को एजेंसी बनाया परंतु सरपंच के अशिक्षित होने का फायदा मनरेगा तकनीकी सहायक क्षितिज राज सरपंच का दबाव बनाकर ठेकेदारी करने लगा और काला रंग करने की पहली किस्त की राशि का सामग्री भुगतान सीधे अपने वेंडर द्वारा लगाया गए बिल पर भुगतान कर दिया जबकि निर्माण कार्य आरंभ भी नहीं हुआ था परंतु राशि आहरण की शिकायत होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य आरंभ किया गया परंतु एस्टीमेट के आधार पर सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है वहीं सड़क की मोटाई 8 इंच होना चाहिए परंतु कहीं पर चार तो कहीं पर 6 इंच का ढलाई तकनीकी सहायक द्वारा कराया जा रहा है इस पर सरपंच पति एवं ग्रामीणों द्वारा आपत्ति किए जाने पर कहा गया कि यह कार्य मेरे द्वारा स्वीकृत कराया गया है और इसके लिए मैं कमीशन के तौर पर स्वयं उच्च अधिकारियों को बड़ी राशि दिया हूं तो काम में ही करूंगा एजेंसी सरपंच को बनाए जाने के बाद भी यह कार्य तकनीकी सहायक क्षितिज राज द्वारा कराया जा रहा है भारी बरसात में किचड़ में उसके द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत सीईओ, जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों को की गई परंतु इस पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं यह अब देखना होगा वहीं इस सड़क निर्माण कार्य को देखने के लिए इंजीनियर जेपी घोष को नियुक्त किया गया है मौके पर दलदल में निर्माण कार्य चल रहा है की सुचना दिए जाने पर उनके द्वारा कहा जाता रहा की कार्य नहीं चल रहा है और बिना इंजीनियर के अनुपस्थिति में यह कार्य किया जा रहा था मौके में कार्य करने की सूचना दिए जाने पर मौका देखने पहुचें संबंधित इंजीनियर से जब इस बारे में पूछा गया तो गोलमोल जवाब देते नजर आएं,आपको बता दें कि भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सूचना पटल नहीं लगाया गया है. सीसी रोड निर्माण शिकायत मामले में जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो सीईओ वासु जैन ने ज्वाइंट टीम बनाकर जांच कराने की बात कही शासन व्दारा बच्चों की शिक्षा दीक्षा अच्छी हो और बरसात में परेशानी ना हो इस कारण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है परंतु ऐसे भ्रष्ट तकनीकी सहायक क्षितिज राज ठेकेदारी कर 50 लाख से बनने वाली सड़क पर भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर चुके हैं वहीं इनका साथ आर ईएस इंजीनियर जेपी घोष के द्वारा भी दिया जा रहा है अगर काम गुणवत्ता से नहीं हो रहा है तो तत्काल उस पर रोक लगाकर कार्रवाई करनी चाहिए परंतु ऐसा नहीं करना कहीं ना कहीं इंजीनियर की मिली भगत साबित होता है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सीओ वासु जैन ने शिकायत पर जांच टीम गठन कर जांच प्रतिवेदन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।