सक्ती

तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता

तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता kshititech

सक्ती –   शिव मंदिरों में नाग देवता के दर्शन काफी शुभ माना जाता है. शिवलिंग में नागदेवता के आकर बैठे रहने की खबर मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और हर-हर महादेव की जयकारे लगाने लगे. इस दौरान मंदिर के पुजारी सुरेश पुरी, श्रद्धालु राकेश जायसवाल, जगेश्वर कंवर, गजाधर कंवर, रामनाथ यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे. दरअसल, तुर्रीधाम के मंदिर के गर्भगृह में प्राकृतिक जल स्रोत है, जो हमेशा शिवलिंग में आकर गिरते रहती है. गर्मी के समय जलस्त्रोत का बहाव बढ़ जाता है. यह जलस्रोत कहां से आ रहा है, इसका पता आजत क नहीं चल पाया है. इस जलस्रोत की खासियत है कि कभी भी बंद नहीं हुआ है.