बीएमओ की तानाशाही से परेशान डॉक्टर, बीएमओ पर लगे कई गंभीर आरोप

सरकारी नौकरी छोड़ निजी अस्पताल में जाने की तैयारी
सक्ती – सक्ती के सरकारी अस्पताल में बीएमओ सूरज राठौर की मनमानी इस कदर बढ़ गया है कि अब वे सारे नियम कानून को ताक में रखकर काम करने लगे है । जो डॉक्टर या स्टाफ उनके गलत कामों में साथ न दे तो उसको तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है वर्तमान में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है बीएमओ द्वारा षडयंत्र कर सक्ती के सरकारी अस्पताल में पदस्थ कुछ डॉक्टरों का परफॉमेंस रिपोर्ट जानबूझकर खराब बना कर कलेक्टर कार्यालय में जमा कर दिया गया है ताकि इन डॉक्टरों को निकाल दिया जाए सूत्रों से पता चला है कि बीएमओ द्वारा इन डॉक्टरों से हर महीने मिलने वाले तनख्वा से कमीशन देने दबाव बनाया जा रहा है जिसके लिए ये डॉक्टर मना करते आ रहे है और इसी को लेकर बीएमओ सूरज राठौर इन डॉक्टरों से द्वेष रखता है और इन्हें हटाने के लिए षडयंत्र रचा है। बीएमओ सूरज राठौर पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय नियम विरुद्ध तरीके से सक्ती जिले के सीएमएचओ बना दिए गए थे जबकि उनसे कई वरिष्ठ चिकित्सक यहां पहले से मौजूद थे मगर कांग्रेस सरकार में बड़े नेताओं से अच्छी पकड़ के चलते इतने बड़े पद में उनको बैठाकर खूब मनमानी की गई मगर सरकार बदलते ही उनको सीएमएचओ से बीएमओ बना दिया गया मगर आज भी उनकी मनमानी थम नहीं रही है आज भी उनकी कमीशन खोरी ओर भ्रष्टाचार चरम पर है शासन अगर इनके कार्यकाल में आई राशि ओर सामग्री की जांच करवा दे तो बीएमओ सूरज राठौर बुरे फंस सकते है। सक्ती के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के एस कंवर ने बताया कि बीएमओ सूरज राठौर के खिलाफ कुछ डॉक्टरों ने शिकायत की है कि उनके द्वारा षडयंत्र कर उनका परफॉमेंस रिपोर्ट खराब किया जा रहा है इसमें जांच की जा रही है। सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने बताया कि सक्ती अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने परफॉमेंस रिपोर्ट को लेकर बीएमओ सूरज राठौर के खिलाफ शिकायत की है जिसके लिए डिप्टी कलेक्टर को जांच करने के लिए निर्देश दिए गए है जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।