सक्ती
धरती आबा जनजातीय 19 जून को ग्राम रगजा में होगा आयोजित
सक्ती – धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा र्है । जिसके तहत दिनांक 19 जून 2025 को विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत मिडिल स्कूल मैदान बस्ती पारा, ग्राम रगजा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11.00 बजे से किया जायेगा ।