सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में सात दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण का आयोजन


सक्ती । योग मनुष्य के मानसिक व शारीरिक विकारों को दूर कर स्वस्थ तन के भीतर स्वस्थ मन का निर्माण करता है यह बात सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के व्यवस्थापक चित्रंजय पटेल, अधिवक्ता ने सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ करते हुए योग आचार्य चूड़ामणि साहू के साथ शाला परिवार को शुभ कामना व साधुवाद देते हुए आयोजन से नगर के लोगों को को भी शिविर का लाभ उठाने आग्रह किया।
आज सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती के सभागार में आयोजित इस योग शिविर में प्रशिक्षार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने योग को स्वस्थ जीवन का हिस्सा बताया।
शिविर का शूभारंभ में दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्जवलित करते हुए सरस्वती माता एवम भरता माता का पूजन किया गया। सात दिवसिय योग शिविर का समापन योग दिवस के अवसर पर 21 जून को किया जाएगा ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 7 बजे शुरू होगी तथा उन्होंने सभी आचार्यों से आग्रह किया कि शिविर का प्रचार प्रसार कर नगरवासियों को आमंत्रित करें ताकि योग शिविर का अधिकाधिक लाभ लोग उठा सकें।