जिला बाल संरक्षण इकाई भर्ती 2025 – अंतिम पात्रता सूची जारी, दस्तावेज जांच व साक्षात्कार 04-07 जून को
सक्ती – जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र/अपात्र (अनंतिम सूची) दिनांक 23 मई 2025 को जारी करते हुये दावा आपत्ति दिनांक 30 मई 2025 तक आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित तिथी तक कुल 54 दावा आपत्ति प्राप्त हुए। दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए दस्तावेज परीक्षण, कौशल परीक्षा, साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। आउटरिच वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण एवं कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 04 जून 2025 को लेखापाल, डाटा एनालिस्ट, सहायक राह डाटा एन्ट्री आपरेटर (DCPU), सहायक सह बाटा एन्ट्री आपरेटर (JB) सहायक सह डाटा एन्ट्री आपरेटर (CWC) के पद हेतु दस्तावेजो का परीक्षण कौशल परीक्षा/साक्षात्कार दिनांक 06 जून 2025 को एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी सस्थागत देखरेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देसारेख, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी परामर्शदाता के पद हेतु दस्तावेजों का परीक्षण कौशल परीक्षा / साक्षात्कार दिनांक 07 जून 2025 को प्रातः 09 बजे कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (रीपा भवन लवसरा रोड) जेठा जिला सक्ती (छ.ग.) में आयोजित है। समस्त पात्र अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों अनुभव प्रमाण पत्र के परीक्षण हेतु बैंक पास बुक / बैंक स्टेटमेंट/पे स्लिप वाउचर इत्यादि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।