सक्ती

सक्ती के वासु रिसोर्ट में रॉयल डांस स्टूडियो द्वारा स्विमिंग पूल में हुआ एक्वा जुंबा

सक्ती के वासु रिसोर्ट में रॉयल डांस स्टूडियो द्वारा स्विमिंग पूल में हुआ एक्वा जुंबा kshititech
सक्ती के वासु रिसोर्ट में रॉयल डांस स्टूडियो द्वारा स्विमिंग पूल में हुआ एक्वा जुंबा kshititech

सक्ती – शहर में पहली बार स्विमिंग पूल के भीतर जुम्बा वर्कशॉप का आयोजन वासु रिसोर्ट में किया गया, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों बच्चों ने पानी में खड़े होकर जुम्बा का आनंद लिया। यह एक दिवसीय कार्यशाला रॉयल डांस स्टूडियो प्रांजल राजपूतानी के द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य, फिटनेस और मनोरंजन का एक नया अनुभव देना था।

वर्कशॉप में सुबह से ही प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रशिक्षकों ने पूल के किनारे खड़े होकर पूरे समूह को निर्देशित किया और सभी ने ताल से ताल मिलाकर पानी में मस्ती के साथ व्यायाम किया। आयोजन में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

रॉयल डांस स्टूडियो की ओर से प्रांजल राजपूत ने बताया गया कि शक्ति शहर में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है और आगे भी ऐसे फिटनेस इवेंट्स की योजना है। ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर सीमित सीटों में ही प्रवेश दिया गया, जिससे आयोजन को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया। इस नवाचार ने सक्ती में प्रतिभागियों को न सिर्फ गर्मी से राहत दी, बल्कि उन्हें एक नया और उत्साहजनक फिटनेस विकल्प भी प्रदान किया।

नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर बतौर मुख्यातिथि के रूप में इस आयोजन में पहुंचे थे उन्होंने कहा कि हमारे नगर के लिए यह एक नई और अनोखी पहल थी जिसमें लोगों में खासा उत्साह नजर आया और लोगों ने बढ़ चढ़कर आयोजन में हिस्सा लिया ऐसे आयोजन नगर में होते रहने चाहिए और मेरे से जो सहयोग आयोजनकर्ताओं को लगेगा मै हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।

इस एक्वा जुंबा वर्कशॉप में ट्रेनर्स की टीम बिलासपुर और उड़ीसा से आई थी जिनमें ट्रेनर्स का नाम था जिन सकूं, जिन कल्पना और जिन श्रेया,उन्होंने कहा कि अगर एक्वा जुंबा करने से शहर की बहन बेटियां या दुकानदारों को मेंटल हेल्थ यह फिजिकल हेल्थ में मदद मिलेगी तो यह कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए क्योंकि आजकल महिलाएं इतनी ज्यादा फ्रस्ट्रेटेड एवं इरिटेटेड रहती हैं और इन चीजों से बाहर नहीं निकल पाने की वजह से वह मानसिक रूप से बीमार पड़ जाती है साथ ही साथ कोई भी दुकानदार स्ट्रेस में चिड़चिड़ा बर्ताव करने लगता है जिसकी वजह से सबसे अनबन होने लगती है , बच्चे पढ़ाई में फोकस नहीं कर पाते हैं । इस पर प्रांजल राजपूतानी ने कहा कि  एक्वा जुंबा करने से सेरोटोनिन नामक रसायन आपके मस्तिष्क में जारी होता है जो आपके मूड को बेहतर बनता है एवं तनाव को दूर रखता है किसी भी चीज में फोकस करने पर मदद करता है ।