सक्ती

कन्या शाला सक्ती की पूर्व शिक्षिका कालिंदी माधव चितले का हुआ निधन

सक्ती –   अविभाजित मध्य प्रदेश के समय मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत एवं सक्ती शहर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दशकों तक वरिष्ट शिक्षिका रही कालिंदी माधव चितले धर्मपत्नी स्वर्गीय माधव केशव चितले (उम्र 84 वर्ष) का निधन विगत दिनांक-20 मई 2025 दिन- मंगलवार को इंदौर मध्य प्रदेश में हो गया,उनका अंतिम संस्कार इंदौर के मुक्तिधाम में विधि विधान पूर्वक किया गया, कालिंदी माधव चितले दिव्या दीपक काले, श्रुति आशीष जोशी एवं स्वाति विजय हार्डिकर की पूज्य माताजी थी, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित मध्य प्रदेश के समय सक्ती क्षेत्र में विभिन्न संगठनों में सक्रिय रूप से काम करने वाले स्वर्गीय  माधव केशव चितले जी की धर्मपत्नी थी, कालिंदी माधव चितले के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी है, तथा श्रीमा कालिंदी माधव चितले प्रखर व्यक्तित्व की धनी एवं पूरे क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद के रूप में जानी जाती थी एवं उनके द्वारा पढ़ाई हुई छात्राएं आज प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रशासनिक तथा उच्च पदों पर कार्यरत हैं, एवं वे जब शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में वरिष्ट शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी तब विभिन्न मंचों पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया एवं सर्व वर्ग तथा सभी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी भी देखी जाती थी, कालिंदी माधव चितले के निधन पश्चात उनके समस्त मृतक कार्य उनके निवास  दीपक काले 97/B, वैशाली नगर, इंदौर मध्यप्रदेश में होगा, कालिंदी माधव चितले के परिवार जनों ने अपनी पूज्य माता जी के निधन पश्चात दिवंगत मृतआत्मा के प्रति अपनी पुष्पांजलि अर्पित करने का आग्रह किया है