सक्ती

डॉक्टर सूरज सिंह राठौर होंगे सक्ती जिले के प्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी


सक्ती । छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत सक्ती जिले के प्रथम प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में जिला अस्पताल कोडागांव के डॉक्टर सूरज सिंह राठौर को बनाया गया है, उक्तआशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी किया गया है, तथा डॉक्टर सूरज सिंह राठौर की धर्मपत्नी डॉ. श्रीमती कल्पना राठौर भी पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं, एवं डॉक्टर सूरज सिंह राठौर मूलत सक्ती विकासखंड के ग्राम- पोरथा के निवासी हैं, तथा सक्ती जिले के गठन के बाद से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति के भी कयास लगाए जा रहे थे, वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रुप में डॉक्टर आर के सिंह अपनी सेवाएं दे रहे थे, अब सक्ती जिले में भी स्वास्थ्य विभाग के अलग मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति से सक्ती को जिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त हो जाएगा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का भी तेजी से विस्तार होगा‌।