08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार

सक्ती – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब, जुआ एवं गांजा बिकी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था जिसके परिपालन में दिनांक 06.04.2025 को अवैध शराब रेड कार्यवाही पर अवैध शराब रखकर परिवहन करने की सूचना मिलने पर ग्राम टेमर में हरि किशन देवांगन पिता गरीब राम देवांगन उम्र 47 साल साकिन टेमर थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) के कब्जे से एक कत्था सफेद रंग के थैला के अंदर सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में लगभग 05 लीटर एवं एक-एक लीटर वाली 03 बाटल में कुल 08 लीटर कच्ची मुहआ शराब किमती 800 रू0 रखे पकडा गया। जिसे उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/लायसेंस हो तो पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखित में दिया जिससे उपरोक्त शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी हरि किशन देवांगन पिता गरीब राम देवांगन उम्र 47 साल साकिन टेमर थाना सक्ती को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।