रामनवमी पर्व पर सक्ती के मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना और यज्ञ

श्री राम मंदिर एवं श्री गायत्री शक्तिपीठ में हुआ भंडारा प्रसाद का आयोजन


सक्ती – 6 अप्रैल को रामनवमी के पावन मौके पर सक्ती शहर के श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर में सुबह से ही पूजा- अर्चना का कार्यक्रम हुआ तो वही मंदिर के पुजारी पंडित राधेश्याम शर्मा, पंडित रिंकू शर्मा के सानिध्य में भगवान श्री रामचंद्र जी को मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों एवम मोहल्ले के धर्म प्रेमियों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पित किया गया तो वहीं श्री राम मंदिर में दोपहर समय भंडारा प्रसाद का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया वहीं सक्ती के श्री गायत्री शक्तिपीठ गायत्री मंदिर मालखरौदा बस स्टैंड शक्ति में भी नवमी के पावन मौके पर सुबह से ही हवन- पूजन का कार्यक्रम हुआ तथा पंच कुंडीय यज्ञ के माध्यम से नवमी पर्व पर विभिन्न संस्कार भी संपन्न हुए, साथ ही माता गायत्री की विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद लगाया गया, एवं दोपहर समय भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें आगंतुक सभी नागरिकों को बैठाकर प्रसाद दिया गया, इस दौरान श्री गायत्री शक्तिपीठ एवं गायत्री परिवार सक्ती के सभी सदस्य मौजूद रहे तथा माता गायत्री की भी लोगों ने आस्था करते हुए पूजा अर्चना की, एवं श्री गायत्री मंदिर में भी चैत्र बसंती नवरात्रि के मौके पर जहां पूरे 9 दिनों तक गायत्री माता की आराधना एवं ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए वहीं शहर के अन्य देवी मंदिरों में भी रामनवमी के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए शहर के महामाई दाई मंदिर,मां भीमेश्वरी देवी बेरीवाला मंदिर शनी मंदिर के पास स्थित दुर्गा मंदिर में भी नवमी पर्व पर विशेष पूजा अर्चना हुई एवं श्रद्धालु भक्त जनों की भी दर्शन के लिए भारी भीड़ लगी रही वहीं 6 अप्रैल की रात्रि शक्ति के माँ भीमेश्वरी देवी बेरीवाला मंदिर में भी भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है