सक्ती नगर में IPL सट्टा खेलने एवं खेलाने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

अपराध क्र. 104/2025, धारा 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022
सक्ती । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि IPL क्रिकेट मैच की शुरूवात होते हेतु सक्ती नगर में IPL के क्रिकेट मैचों सट्टे की सूचना प्राप्त हो रही है, इसी के मद्देनजर सूचना मिला कि वार्ड नंबर 10 अखराभांठा का हुलास देवांगन द्वारा अग्रसेन चौक सक्ती में I.P.L. के मैचों में आनलाईन माध्यम से रूपये-पैसो का दांव लगाकर सट्टा खेल रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान में जाकर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जो अग्रसेन चौक सक्ती के पास मुखबीर से बताये हुलिया का एक व्यक्ति अपने मोबाईल में आनलाईन सट्टा एप्स के माध्यम से सट्टा खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने अपना नाम हुलास देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 10 अखराभांठा सक्ती का रहने वाला बताया और प्रियांशु अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 07 राम मंदिर के पास सक्ती से आई.डी. लेकर आनलाईन सट्टा खेलना बताया जिस पर हुलास देवांगन को साथ लेकर नारायण सागर रोड वंदना मोड के पास गये जहां घेराबंदी कर प्रियांशु अग्रवाल को पकड़ा गया जिसे पुछताछ करने पर आनलाईन आई.डी. खरीद कर हुलास देवांगन को बेचना तथा स्वयं आनलाईन से एप्स के माध्यम से IPL क्रिकेट मैंच में सट्टा खेलना स्वीकार किया, जिन्हे उक्त संबंध में नोटिस दिये जाने पर कोई वैध काजगात नही होना लिखित में दिये। जो हुलास देवांगन द्वारा आनलाईन सट्टा खेलने में प्रयुक्त किया गया 01 नग motorola edge 50 fusion कंपनी का मोबाईल, कीमती 20000 रूपये एवं 01 नग Realme कंपनी का मोबाईल, कीमती 15000 रूपये तथा प्रियांशु अग्रवाल द्वारा 01 नग iphone 15pro मोबाईल कीमती करीबन 50000 रूपये कुल जुमला 85,000 रूपये को पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा सदर 07 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने गिरफ्तार किया गया है जिन्हे मान0 न्यायालय सक्ती में न्यायिक रिमांड पर पेश किया जायेगा।