सक्ती
सड़क हादसा में ट्रैक्टर ट्राली में सवार युवक की दबकर मौत

सक्ती/ बिर्रा– हसौद से छपोरा ,डभरा मार्ग में धमनी-भेड़ीकोना के बीच में ट्रैक्टर पलटने से ट्राली में सवार युवक की दबकर मौत हो गई। धमनी चौक के आगे हसौद थाना क्षेत्र की यह घटना बदहाल सड़क के कारण हुआ। पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण सड़क में बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढा हो गया है। ऐसा लग रहा है मानों कि सड़क में तालाब है या तालाब के बीच में सड़क है।