मल्दा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

सक्ती/बिर्रा- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्गत सेवा केंद्र बिर्रा के अधीनस्थ ग्राम मल्दा गीतपाठ शाला में नव निर्वाचित जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं पंच गणों का सम्मान समारोह के साथ विश्व पिता परमात्मा शिव का सन्देश “समय की पुकार अब हो जाओ तैयार ” जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मल्दा क्षेत्र से नव निर्वाचित जनपद सदस्य के रूप में बहन सुनीता कश्यप पधारी थी तथा सरपंच बहन शशि मित्तल, उप सरपंच भ्राता सनी कश्यप, पंच गणों में तेरस कश्यप, रिंका कश्यप, पिली यादव, गुरूवारी कश्यप, साते बाई कश्यप, भागवत कश्यप सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए जनपद सदस्य बहन सुनीता कश्यप ने कहा कि समाज सेवा करने लिए जो मौका आप जन साधारण लोगो ने दिया है उसमें ईश्वर की कृपा जरूर समाई हुई है। ये अनुभव मैं इस ब्रम्हाकुमारीज संस्था में आकर कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा समाज के हित में रहकर कार्य करुँगी। जांजगीर, पेण्ड्री एवं भड़ेसर सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी चन्द्रिका बहन ने कहा कि मैं कौन हूँ, कहाँ से आया हूँ और मुझे कहाँ जाना है इसके रहस्य को जानना ही सबसे बड़ी विद्या है जो हर राजयोग केंद्र में निःशुल्क सिखाया जाता है। जांजगीर जिला के वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश सिंह ने कहा कि मन को नकारात्मक प्रभाव से निकालने में राजयोग की बड़ी भूमिका है। मैडिटेशन से अपने जीवन से थके लोग भी आज समाज के उत्थान के कार्य में लगे हुए है तथा मन को सकारात्मक दिशा में ले जाकर कमल पुष्प समान जीवन बना रहे हैं। मल्दा के सरपंच शशि राम भगत मित्तल ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के पहले शिव सन्देश रैली भी निकाली गयी तथा सभी को सन्देश दिया गया कि भाग्य बनाने की ये सबसे सुन्दर बेला है, कलियुग जा रहा है और सतयुग आ रहा है। इस अवसर पर सैकड़ो लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन बी. के. फिरतु ने किया। इसके अतिरिक्त संस्था के बिर्रा सेवाकेंद्र से ब्रह्मा कुमारी सरस्वती, जांजगीर से बी. के. सरस्वती सहित हसोद, कैथा, घिवरा से ग्रामीण जन कार्यक्रम का लाभ लेने बड़ी संख्या में उपस्थित थे।