वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से छः विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन

सक्ती – मालखरौदा अंचल की एकमात्र प्रतिष्ठित शिक्षा का केंद्र वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से 2025-26 नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु छः विद्यार्थियों का चयन हुआ है जिसमें कु. फाल्गुनी गबेल पिता रूपेश गबेल ग्राम पोता, कु. साक्षी खूंटे पिता सिकंदर खूंटे ग्राम मालखरौदा, प्रतीक भारती पिता हेमंत भारती ग्राम चारपारा, गौरव चंद्रा पिता राजकुमार चंदा ग्राम पिहरीद, नमन जटवार पिता उत्तरा जटवार ग्राम पिहरीद, कुलदीप साहू पिता अशोक कुमार साहू ग्राम परसदा का चयन कक्षा 6 वीं के लिए नवोदय विद्यालय में हुआ है। इन सभी चयनित विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा परिवार द्वारा विद्यालय में सम्मान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बी. डी. मेहेर ने बताया कि वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से प्रति वर्ष विद्यार्थियों का चयन नवोदय के लिए होता है तथा विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं में बड़ी संख्या में सफलता हासिल करते है। यह विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों की लगन और शिक्षक शिक्षिकाओं की परिश्रम और बेहतर मार्गदर्शन का परिणाम है।