सक्ती

मतदान के बाद बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उंगली में लगे अमिट स्याही का दिखाया निशान

सक्ती – त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तृतीय चरण में आज जिले के जनपद पंचायत सक्ती और जनपद पंचायत डभरा में मतदान हो रहा है। मतदान केन्द्रों में वोट डालने सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगी है। मतदान में पुरूष, महिला, युवा, बुजुर्ग आदि सभी वर्ग के मतदाता उत्साह से वोट डाल रहे है। वोट डालने के बाद बुजुर्ग मतदाताओं ने भी अपने उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए। मतदान केन्द्र क्रमांक 141 सकरेली में 72 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता श्री गणेश राम सूर्यवंशी वोट डालने पहुंचे। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 142 सकरेली में बुजुर्ग मतदाता श्रीमती पुनी बाई सतनामी ने भी वोट डालने के बाद उत्साहपूर्वक अपनी उंगली पर लगे अमिट स्याही का निशान दिखाया। साथ ही सभी वर्ग के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की और प्रशासन द्वारा मतदाताओं के लिए किए गए सुविधाओं की भी प्रशंसा की है।