सक्ती

शास. वेदराम महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस

शास. वेदराम महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस kshititech

सक्ती ‌। शासकीय वेदराम महाविधालय मालखरौदा में विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ. बी.डी. जांगड़े द्वारा किया गया सर्वप्रथम प्रचार्य एवं प्राध्यापको द्वारा भारत भाता छ.ग. महतारी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के छाया चित्रों पर दीप प्रज्वलित और फूल अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्राचार्य द्वारा विश्व हिन्दी दिवस पर सभी छात्रो को कहा गया कि सभी अपनी मातृभाषा का सम्मान कर और हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित कर तथा पठन पाठन में इसका उपयोग कर भाषा के प्रति जागरूक करे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रही – हिन्दी विभागाध्यक्षा श्रीमती करिश्मा यादव जी ने बताया कि किस प्रकार छात्र/छात्राओ के मन में हिन्दी को लेकर उत्साह है नई शिक्षा नीति के तहत सभी विषय के विद्यार्थी इस हिन्दी विषय में अपना रुचि दिखा रहे है। इस कार्य क्रम में छात्र/छात्राएं एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिसमे श्रीमती यूएन जायसवाल, वासुदेव एक्का, रामरतन खूंटे, एल आर कोसरिया ,डॉ. योगेश्वर बघेल, डॉ मनोज कुमार यादव ,श्रीमति नितू लहरे, नरेश कुमार राठोर ,डॉ. राजेश गुप्ता,श्रीमती राजेश्वरी खूंटे सुरी वेदकुमारी साहू शामिल है।