रात्रि में पर परछी से 06 बोरी धान चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सक्ती/ हसौद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.12.2024 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.12.2024 की रात खाना खाकर करीब 09.00 बजे परिवार सहित सोये थे सुबह 08.12.2024 के प्रातः 05.00 बजे उठकर देखा की परछी में रखे 37 बोरा (प्रत्येक 40 कि.ग्रा.) धान में से 06 बोरा धान कीमती 7440/रू को कोई अज्ञात चोर दिवाल फांदकर अन्दर से दरवाजा खोलकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामला चोरी संबंधी होने से कार्यवाही करते हुए माल मशरूका की बरामदगी करने अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने की निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 08.12.2024 को संदेही रमेश कुमार साहू उर्फ लाला पिता गणेशराम साहू उम्र 22 साल एवं फिरत कुमार नागेश उर्फ खजवा नागेश पिता अरुण नागेश उम्र 24 साल दोनो साकिनान हसौद थाना हसौद जिला सक्ती (छ.ग.)
को बारिकी से पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर दोनो आरोपियों से 03-03 बोरी धान को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आज दिनांक 08.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।