कांग्रेस नेता उगेंद्र अग्रवाल की दिवंगत माताजी को छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिला इकाई ने दी श्रद्धांजलि

सक्ती – महंत समर्थक कांग्रेस नेता एवं अग्रवाल समाज सक्ती के पूर्व अध्यक्ष उगेंद्र अग्रवाल पप्पू की पूज्य माताजी श्रीमती लक्ष्मी देवी अग्रवाल के विगत दिनों हुए निधन पर छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, 8 सितंबर को जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल ने उगेंद्र अग्रवाल पप्पू के निवास पर पहुंचकर अग्रवाल परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की तथा श्रीमती लक्ष्मी देवी अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना पत्र भी प्रेषित किया, इस दौरान जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूज्य माताजी के निधन से हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है, एवं हम सभी ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि आप सभी परिवार जनों को इस गहरे दुख का सामना करने शक्ति प्रदान करें एवं पूज्य माता जी को ईश्वर स्वर्ग लोक में अपने श्री चरणों में स्थान दें, इस दौरान कांग्रेस नेता उगेंद्र अग्रवाल पप्पू के अनुज रतिराम अग्रवाल रत्तू, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल भुरू,रविशंकर अग्रवाल लाला, विजय अग्रवाल सहित उनके परिवार जन मौजूद थे