सक्ती
नगर पालिका परिषद सक्ती की 6 प्रकरण में 64880 की हुई वसूली

सक्ती । दिनांक 13.07.2024 को कार्यालय तालुका विधिक सेवा समिति सक्ती जिला सक्ती छ.ग. के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसके तहत वसूली/विवाद का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से समझौता के रूप में करने हेतु प्री-लिटिगेशन प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें मामले का निराकरण लोक अदालत में आपसी राजीनामा हुआ।
इस लोक अदालत में नगर पालिका परिषद सक्ती के द्वारा 90 प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत किया गया, जिसमें 06 प्रकरणों में 64880.00 (चैंसठ हजार आठ सौ अस्सी रू) की वसूली हुई है। उक्त अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित नगर पालिका सहायक राजस्व निरीक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।