सक्ती

ब्रह्माकुमारीज सेंटर ने नवरात्रि एवम् नववर्ष पर लगाया विशेष भोग

सक्ती ‌। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती के द्वारा ब्रह्माकुमारी द्वारा नवरात्रि एवम् नववर्ष पर विशेष भोग लगाया गया तथा सभी भाई बहनों ने परस्पर भारतीय नव वर्ष की बधाइयां एवम् शुभ कामनाएं दिया।
इन पलों में सर्वप्रथम केंद्र संचालिका बी के तुलसी बहन के द्वारा मुरली क्लास लेते हुए सभी लोगों को नववर्ष की बधाई दी गई।
इन पलों में श्रीमती कमलेश जांगड़े भी उपस्थित होकर बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उपस्थित उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कमलेश जांगड़े के साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष की बधाई दिया।
सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए ब्रम्हाकुमारिज ने तिलक चंदन से किया और भोग प्रसाद दिया। कार्यक्रम में बी के शकुंतला, कांति, सरस्वती आदि बहनों के साथ भाई राजेश, प्रेमशंकर, नरेश,राजा, छेदी भाई की गरिमामय सहभागिता रही तो वहीं आशा साव, लखन नामदेव के साथ मीडिया से योम लहरे, उदय मधुकर, प्रसून राठौर, नारायण राठौर आदि लोगों की गरिमामय सहभागिता रही।