सक्ती

थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही क्षेत्र के जुआड़ियो पर कार्यवाही

02 अलग अलग प्रकरणों पर 06 आरोपियों से 14550 रूपये की गई जप्त्ति

जैजैपुर ‌। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं सट्टा का रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिये गये है के परिपालन में दिनाक 20.03 2024 को सहा. उप निरी. नारद ताम्रकार एवम आर. भारद्वाज के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग अपराध पतासाजी जुआ एक्ट कार्यवाही हेतु रवाना हुए थे कि पता चला कि  ग्राम कुतराबोड में 02अलग अलग स्थान पर जाकर जुआ रेड कार्यवाही किये । जहां 06 आरोपियों 01 विक्रम केवट, 02 भुवनेश्वर चंद्रा, 03 राजेश चंद्रा, 04 देवचंद चंद्रा, 05 समेलाल कर्ष, 06 सोनू कर्ष, सभी निवासी कुटराबोर के कब्जे से गवाहों के समक्ष 14550/– रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के निर्देशन में थाना स्टॉफ का  योगदान रहा।