
सक्ती जिले से पोरथा के छात्रों ने विज्ञान मॉडल ,प्रश्न मंच और राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में छबिलाल राठौर के नेतृत्व में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सक्ती/बिलासपुर । एससीईआरटी रायपुर द्वारा संचालित राज्य स्तर विज्ञान प्रदर्शनी/पश्चिम भारत विज्ञान मेला/विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता के अंतर्गत जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान , बिलासपुर में किया गया जिसमें सक्ती जिले से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,पोरथा के छात्रों ने विज्ञान मॉडल, प्रश्नमंच एवं राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एससीईआरटी के सहायक संचालक श्रीमती निशि भामरी द्वारा किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में प्राचार्य मनोज सिंह , विज्ञान प्रभारी नीला चौधरी उपस्थित रहे।
मार्गदर्शक शिक्षक छबि राठौर ने बताया कि जोन स्तरीय विज्ञान मेला राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में के विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,पोरथा से डी एन ए चलित विज्ञान माॅडल तथा राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार एवं विज्ञान शिक्षक छबि राठौर जोन स्तरिय विंज्ञान शिक्षक सेमिनार में अपनी स्वत्रन्त्र विचार प्रस्तुत किये । विज्ञान सेमीनार में मुख्य कथानक ‘मानव जाति कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी’ उप कथानक ‘ उन्नत कृषि एवं हमारा स्वास्थ्य थीम पर विंज्ञान शिक्षक छबि राठौर ने प्रस्तुति दिए । शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पोरथा के कक्ष 9वी के छात्र मनीष कुमार सिदार ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे निर्णायकों और दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली तथा विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में कक्षा 9वी के नीरज सिदार एवं रघुवीर पटेल ने डीएनए चलित विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया ।
जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे एवं राकेश अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षक छबि राठौर को बधाई देते हुए जीवन में वैज्ञानिक दृष्टि, तर्कपूर्ण चिंतन जैसे गुणों को अपनाने के लिये प्रेरित किये। विद्यालय के प्राचार्य मनीष आदित्य ने मार्गदर्शक शिक्षक और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगे भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। जोन स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय के शिक्षिका रामेस्वरी यादव , रत्ना अनंत , नर्मदा पटेल , मनोज साहू, राधेश्याम राठौर ,दिनेश साहू ,राम प्रकाश जाफरी, लीना पटेल , दीनू कांत शुक्ला , मनोज चौहान , प्रीति, पूर्णिमा, संगीता ने सभी बच्चों एवं शिक्षक छाबी राठौर को शुभकामनाएं दिए ।