सक्ती

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नगरदा थाने का किया निरीक्षण

सक्ती –  अंकिता शर्मा द्वारा थाना नगरदा का वार्षिक निरीक्षण किया गया थाना के रिकॉर्ड एवं माल खाना को चेक कर थाना के रिकॉर्ड एवं माल खाना में रखें जपती माल को  दुरुस्त रखने निर्देश दिया गया तथा थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिया गया कि थाना क्षेत्र में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने बीट  मे लगातार पेट्रोलिंग कर जुआ सट्टा अवैध शराब गांजा जैसा अवैध कारोबार के सम्बन्ध  पतासाजी करें सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करें उक्त अवैध कारोबार बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी दायित्व का बखूबी निर्वहन करें एवम जो भी फरियादी अपनी  तकलीफ को लेकर थाने में आते हैं उनके साथ सौहार्द व्यवहार करें  क्योंकि वे न्याय का आस लेकर थाने में आते हैं उनके  साथ अभद्र व्यवहार ना करें  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर का भी निरीक्षण किया गया तथा अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को  पुरुस्कृत भी किया गया ।