ब्रम्हकुमारीज लाए हैं खुशियों की सौगात

खरसिया । खरसिया में पहली बार रविवार 12 मई की शाम ब्रम्हकुमारीज द्वारा खुशियों की सौगात कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्रम्हकुमारी सेंटर खरसिया के बी के शिव अग्रवाल ने बताया कि कलियुग के अंतिम चरण में इस तनाव भरी व्यस्त जिन्दगी में हम अपने आपको कैसे खुश रख सकते है इसी रहस्य को जानने समझने के लिए खरसिया ब्रम्हकुमारी परिवार द्वारा खुशियों की सौगात कार्यक्रम लेकर आए है जिसमे खुशियो का बिग बाजार, जिन्दगी जिन्दाबाद, खुशियो का पासवर्ड जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस सम्बंध में शिव अग्रवाल ने आगे बताया कि संभवतः खरसिया में इस किस्म का यह पहला आयोजन है जिसमे नगरवासियों को अध्यात्म के साथ साथ व्यक्तित्व विकास के सम्बंध में भी बताया जाएगा, कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में राजयोगी डॉक्टर बी के पुरुषोत्तम भाई हैं जो कि भारतीय डिफेंस में रॉकेट एवम मिसाईल इंजीनयर के रूप में कार्यरत है इनके विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संगठनों में मोटिवेशन कार्यक्रम होते रहते हैं साथ ही राजयोगिनी डॉक्टर बी के प्रिया दीदी को सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा जो योगाचार्य, गायक, मोटिवेटर और चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं। इस संबंध में अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बता या कि कार्यक्रम खरसिया के कन्या विवाह भवन में शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया गया है तथा पूर्णतः निःशुल्क है, इस हेतु पास के लिए ब्रम्हाकुमारीज सेंटर खरसिया से 8319810369 पर सम्पर्क किया जा सकता है।