किसानों एवँ गरीबों के सच्चे हितैषी थे स्व बिसाहू दास महन्त – डॉ चरण दास महन्त


सक्ती – समृद्ध छत्तीसगढ़ हसदेव नहर का स्वप्नद्रष्टा थे किसानों के सच्चे हितैषी थे उक्त विचार छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता डॉ चरण दास महन्त ने स्व बिसाहू दास महन्त के 46वी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर कही डॉ महन्त ने कहा कि बाबुजी के बताए हुए रास्ते पर चलकर मैं औऱ मेरी पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त दोनों सेवा में लगे है पूर्व मंत्री नॉवेल वर्मा ने कहा कि स्व बिसाहू दास महन्त सच्चे कबीरहा थे पूर्व विधायक चैन सिह सामले ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व श्री बिसाहू दास महन्त स्व श्री वेद राम स्व श्री भवानी लाल वर्मा हमारे धरोहर है आज किसान खुशहाल हैं पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गवेल ने कहा कि संत कबीर की वाणी को दुनिया के लोगों तक पहुचाया इस अवसर पर लोकसभा कोरबा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष सुषमा जायसवाल जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल प्रदेश सचिव सरवन सिदार महिला कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मेनका जायसवाल जिला कॉग्रेस राइस किंग खूंटे उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल महबूब भाई गीता देवांगन आनंद अग्रवाल छत्तीसगढ़ कलार समाज की अध्यक्ष सरोजिनी डड़सेना नरेश गेवाडीन रीना गेवाडीन अमित राठौर गिरधर जायसवाल पिंटु ठाकुर रूपनारायण साहू बलराम पाड़े उगेंद अग्रवाल राजेश शर्मा अमीर अग्रवाल दिगम्बर चौबे कन्हैया कवर हिरसाय यादव अशोक यादव सुरेश देवांगन मनोज जायसवाल पीयूष राय अनिल राठौर विजया जायसवाल चंदनी सहिस ऋषि राय रथराम पटेल सचिव पटेल रोहित यादव हेमू सोनी श्याम सोनी गुरुदेव चौधरी कला सन्डे रुखसाना बेगम टिका राम कुर्रे प्यारे लाल पटेल रामनाथ जायसवाल कुसुम यादव सहित जिले भर ने कॉग्रेसजनो ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन जिला कॉग्रेस प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया कार्यक्रम के पूर्व डॉ चरण दास महन्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती में मरीजों को फल वितरण किया अधिवक्ता राकेश महन्त ने न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसमें अधिवक्ताओं एवँ दूर अंचल से आये लोगों ने लाभ लिया।