यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं लोगों में यातायात जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है विभिन्न कार्यक्रम


सक्ती । 36 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 दिनांक 01.01. 2025 से दिनांक 31. 01.2025 के तहत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं लोगों में यातायात जागरूकता लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा द्वारा सक्ती जिला में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता लाने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने दिशा निर्देश दिया गया है निर्देशन में यातायात प्रभारी निरी. कमल किशोर महतों, स उ नि यशवंत राठौर, प्र आर. आनंद कँवर, प्र आर. संदीप साहू, आर. विकास बरेठ, आर. रघुराज सिंह, आर. ज्वाला सिंह, आर. विजय जोल्हे, आर. जय गबेल, आर. जयपाल कँवर, आर. अजय राठौर, आर. सुभास सिदार, आर. रुपेश कँवर, आर. देव पटेल के द्वारा स्कूल,कॉलेज,ग्रामों, चौक चौराहो में बैनर पोस्टर रंगमंच नाटय अभिनय के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं यातायात नियमों का कैसे पालन किया जाए इस संबंध में जानकारी दी जा रही है एवं लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध बिना सीट बेल्ट,तीन सवारी,बिना हेलमेट, एवं ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत लगातार कार्रवाई कर मोटर व्हीकल एक्ट की कारवाई किया जा रहा है।आम लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात को सुदृढ़ बनाए और सुरक्षित रहे।