सक्ती जिला पुलिस के 14 उप निरीक्षक,सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के भी हुए 23 अगस्त को तबादले
सक्ती – सक्ती जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने 23 अगस्त 2024 को एक आदेश जारी कर सक्ती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पदस्थ उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के भी तबादले किए हैं, जिसमें पुलिस थाना बाराद्वार में पदस्थ उप निरीक्षक एस सी चौहान को रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है, रक्षित केंद्र सक्ती में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडेय को सक्ती थाने में, सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार के पूर्व में जारी सक्ती थाने के आदेश को संशोधित कर थाना नगरदा, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा को अड़भार चौकी से थाना हसौद, प्रधान आरक्षक जीत कुमार जाटवर के पूर्व में जारी आदेश को संशोधित कर पुलिस थाना सक्ती, आरक्षक रामकुमार जगत को रक्षित केंद्र से थाना मालखरौदा, आरक्षक गोपाल भैना को थाना मालखरौदा से थाना जैजैपुर,आरक्षक प्रीतम सिंह को रक्षित केंद्र से पुलिस चौकी अड़भार,आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े को थाना जैजैपुर से थाना मालखरौदा, आरक्षक मोहपाल साहू को रक्षित केंद्र से थाना जैजैपुर, आरक्षक किशोर कुमार साहू को रक्षित केंद्र से थाना नगरदा, आरक्षक नारायण यादव को थाना सक्ती से थाना हसौद,आरक्षक महासिंह सिदार को थाना सक्ती से थाना डभरा, महिला आरक्षक पुष्पा सिदार को थाना चंद्रपुर से थाना मालखरौदा में पदस्थ किया गया है