सक्ती

मारवाड़ी युवा मंच सक्ती  ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हेतु जिले के कलेक्टर- एसपी साहब को दिया अतिथि का निमंत्रण, 11, 12 एवं 13 नवंबर को होगा शिविर

मारवाड़ी युवा मंच सक्ती  ने कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हेतु जिले के कलेक्टर- एसपी साहब को दिया अतिथि का निमंत्रण, 11, 12 एवं 13 नवंबर को होगा शिविर kshititech

सक्ती  –  सक्ती  मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती  शाखा द्वारा 8 नवंबर को सक्ती  जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो एवं जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा से मुलाकात कर उन्हें आगामी 11, 12 एवं 13 नवंबर को सक्ती  शहर की हटरी धर्मशाला मे स्व. सेठ मांगेराम अग्रवाल जी की पुण्य स्मृति में मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती  शाखा द्वारा आयोजित निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के उद्घाटन एवं समापन समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया, तथा मारवाड़ी युवा मंच की सक्ती  शाखा के प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के संबंध में जिले के प्रशासनिक मुखिया एवं पुलिस मुखिया को भी विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए इसे शक्ति जिले में विकलांगता के क्षेत्र में एक बड़ा रचनात्मक कार्य बताया, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच सक्ती  शाखा के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू, पूर्व अध्यक्ष मनीष कथुरिया, शक्ति शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (साइ कंप्यूटर) एवं प्रकाश अग्रवाल सक्ती  क्लाथ स्टोर प्रमुख रूप से मौजूद थे