हथियार लेकर लोगो को भयकांत करने वाले बदमाश को भेजा गया जेल

आर्म्स एक्ट के तहत की गई कारवाई
सक्ती । घटना का विवरण इस प्रकार है कि सक्ती पुलिस को खबर मिली की बुधवारी बाजार रोड में एक व्यक्ति बड़ा चाकूनुमा कत्या लेकर लोगों को डरते धमकाते घूम रहा है। इस पर एसडीओपी सक्ती मनीष कुंवर के निर्देशन में सक्ती पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए उक्त व्यक्ति , सूरज बसोड पिता जगमोहन उम्र 30 वर्ष ,साकिन वार्ड नंबर 04 बुधवारी बाजार सक्ती को मौके पर पकड़कर उसके विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट की करवाई कर उसे रिमांड पर भेजा। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने अपराधिक तत्वों को चेतावनी दी है की यदि कोई भी गुंडागर्दी या लोगों को डराने जैसी हरकतों की जानकारी मिली, तो उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षिका ने व्यापारियों और लोगों से भी निर्भीक होकर ऐसे तत्वों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। इस करवाई में थाना सक्ती के ए एस आई माननेवार ,आरक्षक मनोज, महासिंह, यादराम का सहयोग रहा।