सक्ती
सांसद ज्योत्सना ने गुरूघासीदास जयंती की दी शुभकामनाएं

कोरबा । कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने बाबा गुरूघासीदास की 267वीं जयंती के अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को गुरूपर्व की शुभकामनाएं दी हैं। सांसद श्रीमती महंत ने कहा है कि बाबा गुरूघासीदास का आशीर्वाद समस्त मानव समाज पर रहे, ऐसी उनकी कामना है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरूघासीदास ने भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा और सामाजिक भाईचारा का मार्ग दिखाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समस्त मानव जाति व समाज का विकास संभव है।