नगरपालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष पद के लिए दीपक गुप्ता ने भी की दावेदारी पेश

सक्ती – नगरपालिका सक्ति सामान्य सीट घोषित होने पर भाजपा से दीपक गुप्ता ने अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी पेश की है दीपक गुप्ता भाजपा मे सक्रिय कार्यकर्ता रुप मे जाने जातें है वे भाजपा के हर छोटे-बड़े कार्यक्रमो मे सक्रिय रूप से भागीदारी करते है साथ ही पार्टी के हर कार्यक्रमो मे अपना अमूल्य योगदान देते आ रहे है !!वर्तमान में जिला कार्यालय मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वच्छ भारत अभियान विभाग पद पर आसीन है !! साथ ही अन्य गतिविधियों में- संरक्षक धर्मसेना जिला सक्ति, पूर्व अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड संघ जिला सक्ति, जिला फुटबॉल संघ सचिव, सदस्य छ.ग. फुटबॉल संघ, जिला सदस्य ओलंपिक संघ, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य जिला एथलेटिक्स संघ आदि पदों पर रहते हुए बखूबी अपने काम को अंजाम देतें आ रहे है !! दीपक गुप्ता मिलनसार व्यक्ति है वे आमजनों के बीच काफी लोकप्रिय है अपने समय के जाने- माने हुए फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं विश्वविघालय स्तर पर दो बार कलर्स होल्डर एवं मध्यप्रदेश जूनियर टीम मे प्रतिनिधित्व कर चुके है !! सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में भी अपना समय देते आ रहे हैं !! इस वजह से नगर में उनको साफ सुधरी छवि के रुप मे अपनी पहचान बनाया है, अगर दीपक गुप्ता को भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की टिकट दिया जाता है तो वे भाजपा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर सकते हैं !! वैसे भी भाजपा इस नगरपालिका चुनाव में नये चेहरे को प्रत्याशी बनाने का विचार कर रही है !! अगर भाजपा नये चेहरे से उम्मीदवार घोषित करते है तो साफ सुधरी छवि के रुप में दीपक गुप्ता पर दाँव लगा सकती है !! दीपक गुप्ता की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है! वैसे भी दीपक गुप्ता भाजपा मे काफी वर्षों से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान दे रहें हैं अगर भाजपा इनके ऊपर दांव लगाती है तो मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरकर अपनी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं !!