09 दिसंबर को प्रत्येक जिलों में मनाया जाएगा जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का पांचवा स्थापना दिवस

प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में अल्प समय में ही संगठन ने पत्रकार हितों एवं समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किये अनेकों कार्य
सक्ती – छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का 9 दिसंबर को पांचवा स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रत्येक जिला इकाइयों में आयोजित किया जाएगा, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के कुशल मार्गदर्शन में जहां इस यूनियन ने प्रत्येक जिलों में अपना संगठन तैयार कर पत्रकार साथियों के हित के लिए संघर्ष किया एवं शासन- प्रशासन से निरंतर संवाद बनाकर कार्य किया है तथा कोविडकाल में भी जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने जहां पत्रकारों एवं उनके परिवारों की चिंता करते हुए अपने कार्य को गति दी
तो वही आज यह संगठन पूरे प्रदेश अपितु पूरे देश में एक सक्रिय एवं सशक्त संगठन के रूप में अपनी पहचान बन चुका है, तथा 9 दिसंबर को यूनियन का पांचवा स्थापना दिवस है,जिसमें यूनियन की महासमुंद जिला इकाई द्वारा दोपहर 12:00 से ब्लाइंड स्कूल बागबाहरा में स्कूल के बच्चों के साथ यह स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इस अवसर पर जहां यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे तो वहीं 9 दिसंबर को यूनियन के सदस्य अपने-अपने स्थान पर सेवा एवं रचनात्मक कार्यों को भी गति देंगे तथा छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने भी 9 दिसंबर को पांचवें स्थापना दिवस के मौके पर सभी पत्रकार साथियों को अपने संदेश में कहा है कि आज इस संगठन ने आप सभी की सक्रियता एवं एकजुटता के साथ मजबूत बनाया है एवं हम सभी मिलजुल कर आने वाले दिनों में अपने इस परिवार का विस्तार गांव में भी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे साथियों को संगठन की मुख्य धारा से जोड़कर सदैव उनके सुख-दुख में सभागी बन सके ऐसा प्रयास करेंगे
उल्लेखित हो की जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन ने जहां प्रत्येक जिला इकाइयों में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में काम करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए भी एक अनुकरणीय पहल की है, तो वही आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के एक सशक्त संगठन के रूप में इस यूनियन ने अपनी पहचान बनाई है।