सक्ती

अदिति शर्मा ने CA बन कर परिवार व नगर का बढ़ाया मान

सक्ती ‌। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट के परिणाम घोषित होते ही नगर के प्रतिभाओं में एक नाम अदिति का शुमार हो गया।
विदित हो कि नगर के प्रतिष्ठित संस्थान अजय एग्रो के संचालक अजय शर्मा की सुपुत्री अदिति शर्मा ने सी ए बन कर नगर को गौरवान्वित किया है। प्रारंभ से प्रतिभाशाली अदिति ने कृष्ण पब्लिक स्कूल भिलाई से 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं नगर के सी ए नीरज अग्रवाल के मार्गदर्शन में सी ए करने की ठानी और रायपुर, गुवाहाटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अंततत: सी ए बन परिवार व नगर का मान बढ़ाया है।
उनके इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सजन शर्मा, कमल शर्मा, फकीर शर्मा, डॉ शशांक शर्मा, जगत शर्मा, धीरज शर्मा, विशाल शर्मा एवं समस्त परिजनों के साथ क्षेत्र से सभी नगर वासियों ने बधाई देते हुए अदिति के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की।