सरकार का पहला बजट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने वाला – मनोज अग्रवाल

जैजैपुर । शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विधानसभा में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रस्तुत किया है। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जैजैपुर विधानसभा के भाजपा नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के हित का ध्यान रखा गया है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया यह बजट,सामान्य बजट नहीं,अपितु प्रदेश के भावी विकास का विजन है। उन्होनें कहा कि बजट में मोदी की गारंटी और विष्णु का सुशासन की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है। इस बजट में खर्च के साथ साथ प्रदेश के खजाने को भरने की भी चिंता सरकार ने की है। राजस्व में वृद्वि के लिए 22 प्रतिशत वृद्वि का लक्ष्य रखा गया है। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने वाला,दूरगामी परिणाम वाला बजट है।