भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन kshititech

सक्ती ‌। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा- जांजगीर-चांपा के तत्वाधान में लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 18 जून रविवार को शाम 7:00 बजे से शहर के श्री राधा कृष्ण मंदिर के हाल में किया गया है उक्त आयोजन में सभी व्यापारी बंधु से चर्चा करने हेतु नारायण सिंह चंदेल (नेता प्रतिपक्ष, छ0ग0 विधानसभा), गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़), गुहाराम अजगळे (सांसद -जांजगीर लोकसभा), श्रीचंद सुंदरानी (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स), लाभचंद बाफना जी (प्रदेश संयोजक -भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ) विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।
उक्त कार्यक्रम 18 जून रविवार को शाम 7:00 से आयोजित किया गया है सभी व्यापारी बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय कहा गया है।