सक्ती

कांग्रेस ने लोगों को बर्बाद कर अपना खजाना भरा – स्मृति ईरानी

सक्ती – सक्ती के नंदेली ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि गांधी परिवार ने छत्तीसगढ़ में गरीबों को सट्टेबाजी और शराब की लत लगाकर बर्बाद कर दिया और अपना खजाना भरा। उन्होंने लोगों से कहा कि चुनाव में उन लोगों का समर्थन न करें जिन्होंने भगवान महादेव का अपमान किया है। ऐसा पहली बार देखा कि मुख्यमंत्री पद पर बैठा व्यक्ति सट्टेबाज का सहयोगी बन गया।

स्मृति ईरानी ने मंगलवार को सक्ती जिले के सक्ती विधानसभा सीट में आयोजित चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम बम बम भोले का जाप करते हैं और वे महादेव के नाम पर एप चलाते हैं और गरीबों को लूटते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि महादेव एप के प्रमोटरों ने सीएम भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है साथ ही उन्होंने लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले को लेकर भी बघेल सरकार पर हमला बोला।
सक्ती के नंदेली ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हम मोदी की गारंटी लेकर आए हैं, हर विवाहित महिला को हर माह एक हजार रुपये और पांच साल में 60 हजार देंगे, कांग्रेस सरकार के झूठे वादे के धोखे में न फंसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते, लेकिन महादेव के नाम से सट्टा एप चलाते हैं। ऐसे लोग इस बार खत्म हो जाएंगे। स्मृति ने कहा कि भगवान राम की इच्छा थी कि उनका मंदिर बनेगा। ईश्वर की यह इच्छा पूरी हुई है। हम एक लाख सरकारी पदों पर रोजगार देंगे। कांग्रेस राज में जनता का शोषण हो रहा है। अगर राज्य में सट्टे को समाप्त करना चाहते है और मोदी की गारंटी चाहते है तो कांग्रेस को इस चुनाव में सबक सिखाना होगा।

सक्ती की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी खिलावन साहू ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक बड़े नेता हैं आम जनता के बीच जाने के लिए उनके पास समय नहीं है। आम जनता उनसे मिलकर अपनी कोई बात नहीं रख सकती तो ऐसे किसी व्यक्ति को आम जनता क्यों चुने। उन्होंने सक्ती को सट्टा का गढ़ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र के सटोरियों को डॉ महंत का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए यह क्षेत्र अपनी वास्तविक पहचान खोकर सट्टा गढ़ के रूप में जाना जा रहा है।

उक्त चुनावी सभा का संचालन भाजपा के दिग्गज नेता संजय रामचंद्र ने किया। उक्त सभा में सभी भाजपा पदाधिकारीयों सहित कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।