रायपुरसक्ती

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा भाजपा झूठ का मुखौटा लगाकर लोगों को ठगने का काम करती है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा भाजपा झूठ का मुखौटा लगाकर लोगों को ठगने का काम करती है kshititech

सक्ती 14 नवंबर। नगर में जनसंपर्क में पहुंची ज्योत्सना महंत ने स्मृति ईरानी पर किया पलटवार कांग्रेस सरकार एवं डॉक्टर चरण दास महंत पर लगाए आरोप पर स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा स्मृति ईरानी को पहले जानकारी लेना चाहिए कि महंत जी क्या करते हैं भ्रष्टाचार तो भाजपा द्वारा किया जाता है पहले वह यह बताएं कि नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख रुपए हर गरीबों के खाते में आने की बात कही गई थी क्या वह पैसा आया और स्मृति ईरानी स्वयं एक महिला है और इस प्रकार के आरोप लगाना उन्हें शोभा नहीं देता एक महिला होते हुए भी वह महिला का अपमान करती है और सोनिया गांधी जी को नाम ले लेकर बुलाती है जब मैं उनका विरोध करती हूं तो मेरे साथ स्वयं लड़ाई झगड़ा करने में उतरती है कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे वह सारे पूरे किए है चरणदास महंत ने शक्ति विधानसभा में 800 करोड़ से ज्यादा का काम महंत जी के द्वारा किया गया है उन्होंने कहा चरणदास महंत मेरे पति हैं और स्मृति ईरानी यह नहीं जानती कि मैं उनसे कई बार पंगा ले चुकी हूं महंत जी कोई पैराशूट लैंडिंग विधायक नहीं है जैसे स्मृति ईरानी टीवी सीरियल में कभी सास भी बहू थी से लेंडीग कर राजनीति में आइ है हम जमीनी स्तर के नेता हैं मेरे ससुर स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के निधन के बाद चरणदास महंत जी 50 वर्षों से क्षेत्र की जनता का सेवा कर रहे हैं विधानसभा में हमारा गृह निवास है और गृह निवास से कोई व्यक्ति ना जुड़ा हो ऐसा हो नहीं सकता है।