प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश चंद्र शर्मा का आकस्मिक निधन

सक्ती – सक्ती नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री रमेश चंद्र शर्मा का मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे अपनी सादगी, सरलता और मृदुल स्वभाव के लिए नगर में अत्यंत सम्मानित थे। श्री रमेश चंद्र शर्मा तपेश शर्मा, व्यवसायी सुदेश शर्मा और राजेश शर्मा आशीष शर्मा के पूज्य जी पिता थे। इसके अलावा, वे अतुल शर्मा, अनमोल शर्मा और आरंभ शर्मा के पूज्य दादा थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार शाम 4 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। अंतिम संस्कार में नगर के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुदेश शर्मा ने दी। श्री शर्मा नगर में अपनी सहजता और मधुर व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।