सक्ती

31 वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 के ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा (सक्ती) में हुआ आयोजन

31 वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 के ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा (सक्ती) में हुआ आयोजन kshititech

सक्ती ‌। 31 वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2023 के ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा (सक्ती) में आयोजित किया गया । छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशानुसार ज़िला शिक्षा अधिकारी  सक्ती द्वारा स्कूली बच्चों के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने के लिए एक सुव्यवथित कार्यक्रम रखा गया जिसमे ज़िले से  अनेक बालवैज्ञानिकों ने भाग लिया ज्ञात हो कि बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों को नेशनल स्तर का एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें बच्चें अपने आसपास के किसी विशेष आम समस्या पर कार्य करते हुए टीम बनाकर लोगो को जागरुक करने एवं समस्या समाधान हेतु सुझाव भी देते है साथ ही स्वयं बच्चों के द्वारा डाटा संग्रहण कर अपने रिसर्च पेपर प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत करते है इस बार राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य थीम है स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना जिसके अंतर्गत पाँच सब थीम है जिसके अंतर्गत बालवैज्ञानिकों ने अपना प्रोजेक्ट तैयार किए थे । उक्त प्रायोजना संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदाय करने एवं बच्चों को गुणवत्ता युक्त प्रोजेक्ट बनाने हेतु प्रेरित किया ।  संस्था के   वॉइस प्रिंसिपल  श्रीमती महिमा सिंहा  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रयोग करके सीखने की कला है  । बी एल खरे  ज़िला शिक्षा अधिकारी सक्ती  ने इस प्रतियोगिता में शामिल होने आये सभी विद्यार्थियों एवं गाइड टीचर को बधाई दिए ।   कार्यक्रम में पंजीयन का कार्य आरती शर्मा ने किया, टी जी टी  विज्ञान  कृष्ण कुमार पटेल  ने    कार्यक्रम में तकनीक सहयोग एवं  राष्ट्रीय बाल विज्ञान  कांग्रेस के बारे  जानकी दिए  ,छबि राठौर  ज़िला समन्वयक  , राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस,जिला सक्ती  ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया , कार्यक्रम में विशेष रूप से निर्णायक के रूप में   सन्तोष अनन्त व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बरपाली कला ,पीजीटी जीवविज्ञान सोनम  सूर्यवंशी,डॉ नीरज पीजीटी रसायन तथा व्याख्याता  लीना पटेल ने  निर्णायक समिति में अपना  निर्णय दिये । जिले के विभिन्न विद्यालय से आये   शिक्षक  आनंद कुमार , रवि कुमार  , समेत  आदि मार्गदर्शक शिक्षकों की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में सीनियर समूह में  प्रथम कु शिल्पी रानी साहू ,सुहानी कांत (jnv चिसदा)द्वितीय  गीतांगली ,पायल   शासकीय  उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,पोरथा निलाशु  इजरदार अहमद फरोज़,स्वामी आत्मानंद स्कूल ,चंद्रपुर का चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए हुआ है इसी प्रकार जूनियर समूह में  प्रथम कृष्ण पांडा महक पटेल स्वामी आत्मानंद स्कूल ,चंद्रपुर व द्वितीय   कु खुशबू राठौर  ,सोनल महिलांगे   का चयन हुआ ।