10 अक्टूबर को शुभम ग्रीन्स में 20 भजन गायको का होने जा रहा आगमन होगा कीर्तन

सजेगा बाबा श्याम का दरबार

सक्ती – सक्ती शहर के इतिहास में पहली बार इस पावन पुनीत धर्म की नगरी में एक साथ 20 भजन गायको का आगमन 10 अक्टूबर को हो रहा है, दोपहर 2:15 बजे से हटरी चौक स्थित शुभम ग्रीन्स में कीर्तन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देश के विभिन्न शहरों से भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए सक्ती के प्रसिद्ध भजन गायक एवम श्री बालाजी सेवा परिवार के अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि 10 अक्टूबर को होने वाले इस आश्रित कीर्तन कार्यक्रम में राजू खंडेलवाल,नितेश शर्मा गोलू, अभिषेक शर्मा, माधव कुमार दीपक, सौरभ शर्मा, मयंक अग्रवाल, आयुष सोमानी, महेश परमार, पंकज सोनी, प्रकाश मिश्रा,अंश-वंश, श्वेता कौशिक, निहारिका पुरोहित, कमल नायक, विपिन गुप्ता, कौशल शर्मा, हर्ष शर्मा एवं अभिषेक अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
उपरोक्त कार्यक्रम संबंधित अधिक जानकारी के लिए- 9399250776, 8349287777, 96919944 83 एवं 8959113399 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, ज्ञात हो की दोपहर 2:15 बजे से प्रारंभ होने वाला यह कीर्तन कार्यक्रम देर रात्रि तक चलेगा तथा इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से भी श्याम प्रेमी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा बाबा श्याम का भी भव्य दरबार सजेगा।