सक्ती

लखनलाल देवांगन को देवांगन समाज सक्ती के नए मेहर बनाया गया

सक्ती ‌। कहते हैं कि किसी भी समाज एवं संगठन में वरिष्ठ जनों तथा समाजों में पंच कमेटियां या की समाज में सुख-दुख के मामलों में निर्णय देने वाले या सकारात्मक पहल करने वाले कुछ ऐसे व्यक्ति होते थे, जिनसे पूरा समाज या कि संगठन उनकी बातों को अनुसरण करता था,तथा कुछ ऐसी ही पहल सक्ती के देवांगन समाज ने भी मेंहर के रूप में नवधा चौक के लखन लाल देवांगन को चुना गया है,एवं लखन लाल देवांगन जो कि नवधा चौक के निवासी हैं एवं उनको मेहर बनाए जाने पर देवांगन युवा संगठन सक्ती ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में हमारा समाज विकास के मार्ग पर और अधिक तेजी से प्रशस्त होगा तथा सक्ती के देवांगन समाज को भी एक नई पहचान स्थापित मिलेंगी,तथा सदियों पुरानी सामाजिक रूप से चली आ रही व्यवस्थाओं में भी एक सकारात्मक पहल होगी