रायपुरसक्ती

काले कपड़े पहनकर कांग्रेसियों ने किया जय भारत सत्याग्रह आंदोलन

31 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष महंत की उपस्थिति में कांग्रेस की निकली सत्याग्रह मशाल यात्रा

काले कपड़े पहनकर कांग्रेसियों ने किया जय भारत सत्याग्रह आंदोलन kshititech

सक्ती ‌। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में 31 मार्च को शाम 6:00 बजे सक्ती के नगर पालिका कार्यालय के पास से स्वर्गीय बिसाहूदास महंत उद्यान तक जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के अंतर्गत मशाल यात्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में निकाली गई, इस अवसर पर गिरते पानी में भी कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर सत्याग्रह किया तो वही कार्यक्रम में काफी संख्या में जांजगीर चांपा एवं सक्ती जिला के कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे तथा स्वयं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत हाथों में मशाल लिए कांग्रेस कमेटी के इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
तथा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के साथ जांजगीर-चांपा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दादू जायसवाल,मनहरण लाल राठौर, कन्हैयालाल कंवर श्रीमती गीता देवांगन,चांदनी सहिस,उगेंद्र अग्रवालपप्पू,हरिश्चन्द्र अग्रवालकालू,अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, लव सोनी, रिक्की सेवक, लाला सोनी,अलका जायसवाल, दिगंबर चौबे,लेखराज बघेल, गीता देवांगन,विशाल जांगड़े, रामेश्वर बरेठ, सोनू कुरेशी, ध्रुव सारथी, पीयूष वर्मा, पवन चंद्रा, महेश्वर साहू, रविंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, अंजू राठौर,सूरज सोना, सुरेश डेंसिल, धनीराम महंत, रसिया दास महंत,कमल शर्मा,रूपनारायण साहू,साधेश्वर गबेल, जय बाबू गबेल,सुदेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस लेकर स्वर्गीय विशाल दास महंत उद्यान तक मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए एवं राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।