सक्ती

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अखराभांठा निवासी केवल राम ने लगवाए 3 किलोवाट के दो सोलर प्लांट

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अखराभांठा निवासी केवल राम ने लगवाए 3 किलोवाट के दो सोलर प्लांट kshititech

सक्ती – प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को घरों तक पहुंचाकर उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत सौर ऊर्जा अपनाने वाले नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिले में इस योजना से कई लोगों को फायदा हुआ है। विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत अखराभांठा वार्ड नंबर 10 निवासी श्री केवल राम देवांगन ने भी अपने घर की छत पर इस योजना के तहत 3-3 किलोवॉट का दो सोलर पैनल लगवाया है, इसके लिए उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिली है। सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना केवल राम जैसे कई लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है।  उन्होने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्या है –
इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लाण्ट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त स्थापित प्लाण्ट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से जुड़ेगा जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आमदनी भी मिल जाती है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और नवीन रोजगारों का सृजन होगा तथा नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। शासन द्वारा इस योजना में 30 हजार रूपये से लेकर 78 हजार रूपये तक अनुदान भी दिया जाता है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प अथवा नजदीकी विद्युत कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।