सक्ती
निधन- श्री गोविंद राम बंसल ( माया मेडिकोज सक्ती )

सक्ती । सक्ती शहर की प्रतिष्ठित फर्म माया मेडिकोज एवं माया ट्रेडर्स के संचालक मनीष बंसल, सतीश बंसल, रवि बंसल एवं आशीष बंसल के पूज्य पिता श्री गोविंद राम बंसल जी उम्र-67 वर्ष का निधन आज दिनांक- 3 फरवरी 2025 दिन-सोमवार को हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 03 फरवरी 2025 दिन -सोमवार को दोपहर 3:00 स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया, अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक- 4 बंधवा तालाब के पास छेदी होटल के सामने सक्ती से निकल गई जिसमें स्नेही स्वजन एवं नागरिक गण उपस्थित थे, श्री गोविंद राम बंसल श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद बंसल, श्री जगदीश बंसल एवं श्री राजेश बंसल के भ्राता थे।