सक्ती

सक्ती की महिला जागृति शाखा ने असहाय गायों की सेवा करने वाली गौशाला में पहुंचकर लगाई फलों की सवामनी

सक्ती – सक्ती शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा की सदस्यों ने 21 अप्रैल को सक्ती शहर की गौशाला जहां की असहाय एवं दुर्घटना की शिकार निशक्त गौ माताओ की सेवा की जाती है, ऐसी गौशाला में पहुंचकर वहां फलों की सवामनी लगाई,इस अवसर पर महिला जागृति के सदस्यों ने जहां स्वयं गौ माताओ को अपने हाथों से फल खिलाये तो वहीं उन्हें चारा खिलाया एवं रोटी भी खिलाई, इस अवसर पर गौशाला के संचालकों को महिला जागृति शाखा ने साधुवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में असहाय एवं निशक्त गौ माताओ की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है, तथा इस सेवा से जहां हम गौ माताओ को संरक्षण देने की दिशा में भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं तो वहीं इस दौरान महिला जागृति शाखा सक्ती की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती आशा गोयल ने गौशाला में गौ माताओ की सेवा के लिए प्रतिमाह ₹500/-रुपये की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की, साथ ही इस अवसर पर गौशाला में जन्मे बछड़े का भी नामकरण महिला जागृति शाखा सक्ती के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया,तथा 21 अप्रैल को गौशाला में सेवा कार्य के लिए पहुंची महिला जागृति शाखा के सदस्यों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सदस्य श्रीमती आशा गोयल,अध्यक्ष श्रीमती मीनल अग्रवाल, सचिव श्रीमती दीप्ति अभिषेक सराफ,उपाध्यक्ष श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती रंजना अग्रवाल, श्रीमती रितु अग्रवाल,श्रीमती राखी अग्रवाल, श्रीमती मीनू अग्रवाल, श्रीमती निधि अग्रवाल, श्रीमती सरली अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, श्रीमती सरिता अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे