सक्ती

सक्ती में 6 इंच की छोटे रावण ने मोहा लोगों का मन

सक्ती । सक्ती नगर के सुप्रसिद्ध कलाकार अमित तंबोली को कौन नहीं जानता जिसके कलाकारी की चर्चा बच्चों बूढ़ों के जवान पर है वह अपनी कलाकारी हर त्यौहार आने पर नगर में अपना हुनर दिखाते हैं जिसकी चर्चा हर मोहल्लो गली कस्बों में होती है उनकी कलाकारी देखने के लिए पूरे नगर की जनता एवं आसपास क्षेत्र की देहातों से भी नगरवासी उन्हें देखने आते हैं और उनके हुनर की बहुत-बहुत तारीफ की जाती है वह हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते हैं एवं नई नई चीज बनाकर पेश करते हैं उनकी कलाकारी देखकर सभी आश्चर्यचकित हो जाते हैं इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी कलाकारी जनता के सामने हमेशा पेश करते हैं तथा जनता को नई नई चीजें बनाकर दिखाते हैं इस बार उन्होंने दशहरा पर्व के अवसर पर नगर में बड़ा रावण ना बनने पर जो जनता के मन में एक अभाव से उत्पन्न ना हो रहा था उसे वह दूर करने की उन्होंने पूरी कोशिश की है उन्होंने अपने दुकान के सामने 6 इंच का छोटा रावण बना कर जनता के सामने पेश किया उसे जिसमें भी देखा उन्होंने उनकी कलाकारी की बहुत तारीफ की तथा उनकी प्रशंसा की उन्होंने 6 इंच के छोटे रावण में सीता अपरहण की झांकी को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की यह पूरे नगर के लिए चर्चा का विषय बना रहा उनकी दुकान के सामने उसे देखने के लिए जनता उमड़ पड़ी लोगों ने बड़े रावण को भूलकर इसी छोटे रावण को देखकर अपने मन को बहलाया यह नगर के लिए बहुत अभूतपूर्व सफलता थी।