सक्ती

सीएचसी सक्ती में पदस्थ मदन साहू पर्यवेक्षक हुए सेवानिवृत्त


सक्ती । सक्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ मदन साहू पर्यवेक्षक को कर्मचारियों द्वारा नम आँखों से दी विदाई। डॉ पी.सिंग बीएमओ, डॉ कात्यायिनी सिंग, डॉ सौम्या जैन, डॉ संत राम सिदार बीपीएम अर्चना तिवारी एवम कर्मचारियों द्वारा साल श्री फल देकर उनका सम्मान किया गया। सेवानिवृत कर्मचारी ने अपना सेवा काल निर्वाद रूप पूर्ण किये एवम साहू जी बड़े ही मृदुभाषी और ब्यवहार कुशल थे।
सभी कर्मचारियों द्वारा उनके सुखद जीवन के लिये बधाई दिए । मंच संचालन आरजी थवाईत एवं आभार रवि शंकर श्रीवास जी के द्वारा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के कर्मचारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मी बघेल, विनोद राठौर,संतोष सिदार, जलेश्वर पटेल, उसत रात्रे, गजेंद्र भोसले, नरेंद्र कंवर,सीता राम बरेठ, कमलेश चन्द्रा, सीमा साहू, प्रतिभा साहू, हेमलता महार, नीलेश घृतलहरें, नरेश कंवर,हितेश्वर प्रसाद सिदार,उमा बर्मन, उर्मिला बरेठ, संत राम सिदार गैस राम बंजारे, अमित कुर्रे, समस्त स्टाफ मौजूद थे।