न्यायधीश ममता भोजवानी एवं बालाराम साहू का अधिवक्ताओं ने किया अभिनंदन

सक्ती । न्यायालय परिवार की परंपरा रही है कि सक्ती अपर जिला एवं सत्र न्यायालय से स्थानांतरित हुए न्यायाधीशों की विदाई समारोह तथा उनके स्थान पर आने वाले न्यायाधीशों का स्वागत समारोह निरंतर किया जाता है इसी क्रम में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाला राम साहू तथा द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ममता भोजवानी का न्यायालय परिवार के द्वारा स्वागत समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर जहां दोनों न्यायाधीशों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई वही स्वागत समारोह कार्यक्रम में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ममता भोजवानी ने कहा कि सक्ती न्यायालय परिवार के द्वारा यहां न्यायाधीशों को हमेशा सहयोग किया जाता है उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं जिला जांजगीर चांपा में कार्य कर चुकी हूं तथा जांजगीर-चांपा जिले में यह मेरी दूसरी पदस्थापना है उन्होंने यह भी कहा कि मैंने रायगढ़ जिले में भी कार्य किया है उन्होंने सभी अधिवक्ताओं के सहयोग की अपेक्षा की बातें कहीं उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठ के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करूंगी उन्होंने व्हील ऑफ जस्टिस का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस पहिए पर हम सवारी कर रहे हैं उसका गंतव्य न्याय की ओर जाता है इसलिए न्यायालय को न्याय का मंदिर भी कहा गया है उन्होंने यह भी कहा कि पक्षकारों को सरल सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो यही हमारी इच्छा है और हम सबको मिलकर इसे पूर्ण करना है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बाला राम साहू ने कहा कि बार और बेंच के मध्य सामंजस्य होना चाहिए जिससे पक्षकारों को लाभ मिलेगा और न्याय में पारदर्शिता बनी रहेगी सक्ती बार के संबंध में मुझे आने से पहले जानकारी हुई कि यहां सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं इस बात से मुझे खुशी हुई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी ने कहा कि जब से मैं यहां पदस्थ हुआ हूं तब से लेकर आज तक मुझे अधिवक्ताओं का अच्छा सहयोग मिला है उन्होंने कहा कि इससे पहले जो न्यायाधीशों ने यहां कार्य किया उनका सम्मान आज भी उनका नाम लेकर किया जाता है यहां पदभार ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों से भी बेहतर से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा है मुझे आशा एवं उम्मीद है कि हमारे बीच नव पदस्थ न्यायाधीश प्रशंसनीय कार्य करेंगे कार्यक्रम को कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश विवेक तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री चेतना ठाकुर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती श्रद्धा सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता कमलेश चौबे ने किया ।
अधिवक्ता संघ सक्ती के द्वारा आयोजित न्यायाधीशों के सम्मान समारोह में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पंडित दिगंबर चौबे, पूर्व अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे, सतीश जायसवाल, नरेश सेवक, गिरधर जायसवाल, सुश्री अलका जायसवाल, रतन कसेर, खिलावन राठौर, चितरंजय पटेल, शकील मोहम्मद, एमएम रहमान, टी सी पटेल, दादू चंद्रा, अलीम खान, महेश अग्रवाल, गनी मोहम्मद, भेषज किशोर दुबे, चंद्र कुमार भारद्वाज, मुन्ना लाल पटेल, विनोद अग्रवाल, अरविंद भारद्वाज, पीयूष राय एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे