बजरंग बली के मंदिरों में सुबह से ही दर्शन के लिए लगीं लंबी कतारें

सक्ती – शनिवार सुबह से ही सक्ती नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हनुमान जयंती की धूम रही। हर मंदिर को सजाया गया। सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं। भक्त पूजा सामग्री और प्रसाद लेकर पहुंचे। उन्होंने हनुमान जी को रोठ, बूंदी, चना, नारियल, बेसन लड्डू और अन्य मिष्ठान अर्पित किए। कई जगहों पर राहगीरों के लिए बूंदी, चना और शिकंजी का प्रसाद रखा गया। हरेठी के पंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 12 अप्रैल को बालाजी ट्रेडर्स परिवार ने पूजा, सिंदूर अभिषेक और मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए। मंदिर प्रबंधन से जुगमन्दर अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। पंडित भोलाशंकर तिवारी और पंडित श्रीकृष्ण जी महाराज ने विधिवत पूजा कराई। पंडित हर नारायण पांडेय के मार्गदर्शन में भक्तों को प्रसाद दिया गया। दोपहर में भंडारा हुआ। अग्रसेन चौक के थाना चौक स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में पंडित देवी प्रसाद वैष्णव के सानिध्य में पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने पूजा कराई। श्री हनुमान सेवा परिवार समिति के सदस्य मौजूद रहे। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। ज्योत कलश प्रज्वलन किया गया। मंदिर प्रबंधन से जुगमन्दर अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। पंडित भोलाशंकर तिवारी और पंडित श्रीकृष्ण जी महाराज ने विधिवत पूजा कराई। पंडित हर नारायण पांडेय के मार्गदर्शन में भक्तों को प्रसाद दिया गया। दोपहर में भंडारा हुआ। अग्रसेन चौक के थाना चौक स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में पंडित देवी प्रसाद वैष्णव के सानिध्य में पंडित ओमप्रकाश वैष्णव ने पूजा कराई। श्री हनुमान सेवा परिवार समिति के सदस्य मौजूद रहे। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। ज्योत कलश प्रज्वलन किया गया। हटरी चौक के प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पंडित अनिल शर्मा ने पूजा कराई। मांगेराम राजकुमार खरकिया परिवार ने भंडारा कराया। करीब 5000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कनीराम मांगेराम परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। भीड़ के बावजूद व्यवस्था बनी रही। स्टेशन रोड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय परिसर के हनुमान मंदिर में भी पूजा और भजन संध्या हुई। दोपहर में भंडारा हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग सक्ती के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हुए। मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। सक्ती के अन्य मंदिरों में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी गईं। जगह-जगह हनुमान भजन गूंजे। मंदिरों को सजाया गया। रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर में पंडित राधेश्याम शर्मा और पंडित रिंकू शर्मा ने पूजा कराई। 12 अप्रैल की रात थाना चौक के सिद्ध श्री हनुमान मंदिर, मनसा कॉम्प्लेक्स के पीछे और रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिरों में सार्वजनिक भंडारा हुआ।